July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

आईना बयां करेगा आपकी खूबसूरती की हकीकत  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बचपन में जिन लोगों ने उस औरत की कहानी सुनी होगी जो आईने से अपनी सुंदरता के बारे में पूछती रहती है, वे सभी इस खबर को आसानी से समझ पाएंगे।  खूबसूरती के मामले में हम अपनी सुंदरता को लेकर पूरी तरह से कभी आश्वस्त नहीं होता है। उसे अक्सर किसी न किसी की मुहर चाहिए होती है। और इसी चाह को देखते हुए एक अमेरिकी कंपनी ने ऐसा आईना बनाने का दावा किया है, जो देखने वाले की सेहत और लुक्स का पूरा आकलन विस्तृत ब्योरा पेश कर देगा।

इस आईने का नाम हायमिरर मिनी है। यह आईने में देखने वाले शख्स की तस्वीर लेकर उसका आकलन करता है। वॉइस कमांड पर चलने वाला यह आईना तस्वीर के आधार पर उस शख्स की सेहत, त्वचा का लचीलापन, बेदाग निखार और चेहरे की चमक की सटीक जानकारी देता है। यह आईना तस्वीर के आधार पर चेहरे की झुर्रियों, बारीक लकीरों और चेहरे में किसी भी तरह की कमी के बारे में भी बताता है। ब्रिटिश बाजार में इसकी कीमत 239 पाउंड यानी 21,771 रुपये रखी गई है। यहां के बाजारों में यह सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा।

यह आईना तस्वीर के आधार पर व्यक्ति के चेहरे का करीबी से आकलन करता है और 1 से 100 के स्केल पर रेटिंग देता। इसमें 100 की रेटिंग मिलने का मतलब है व्यक्ति की त्वचा बेहतरीन है। इसके साथ ही यह आईना चेहरे को किसी तरह की देखभाल की जरूरत होने पर उसके उपाय भी सुझाता है। यह उपकरण इस्तेमाल करने वाले को लुक से संबंधित सुझाव भी देगा, जैसे किस तरह की आईब्रो उनके चेहरे के लिए बेहतर होगी।

इसके अलावा किसी समय किस तरह का मेकअप उन्हें करना चाहिए। यह अलग-अलग तरह की रोशनी में व्यक्ति के लुक को दिखाकर उन्हें अपने पहनावे और मेकअप से संबंधित फैसले लेने में भी मदद करेगा।

Related Posts

Leave a Reply