January 19, 2025     Select Language
मनोरंजन

एक और पाकिस्‍तानी एक्‍टर की एंट्री की दस्तक 

[kodex_post_like_buttons]

नई दिल्‍ली: खबर आई है कि अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर अपनी फिल्‍म ‘विरे दी वेडिंग’  से एक और पाकिस्‍तानी एक्‍टर इमाद इरफानी को बॉलीवुड में लॉन्‍च करना चाहती थीं। न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अुनसार पाकिस्तानी एक्‍टर इमाद इरफानी का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘राब्ता’ और ‘विरे दी वेडिंग’ का प्रस्ताव मिला था।

और पढ़े : 200 करोड़ से बस चंद दूरी पर ‘टाइगर जिंदा है’

लेकिन भारत-पाक समस्याओ के कारण परिस्तिथियां अनुकूल नहीं थीं और इसी के चलते वह इन फिल्‍मों का हिस्‍सा नहीं बन सक।  इरफानी ने ट्रिब्यून डॉट कॉम डॉट पीके से कहा, ‘वास्तव में, मैं मैडॉक फिल्म्स की ‘राब्ता’ और अनिल कपूर फिल्म्स की ‘वीरे दी वेडिंग’ (बॉलीवुड में) के लिए तैयार था. इसमें करीना कपूर और सोनम कपूर जैसे कलाकार शामिल थे, लेकिन परिस्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी।’

Related Posts

Leave a Reply