January 19, 2025     Select Language
खेल

क्रिकेट सीरीज की तुलना में शादी ‘अधिक महत्वपूर्ण’

[kodex_post_like_buttons]

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिये एक क्रिकेट सीरीज की तुलना में शादी करना ‘अधिक महत्वपूर्ण’ था और उन्होंने कहा कि 3 सप्ताह के विश्राम से दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये उनकी तैयारियां पर प्रभाव नहीं पड़ा।  भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया।  इस बीच वह इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से परिणय सूत्र में बंधे।

2017 में 11 शतकों की मदद से 2818 रन बनाने वाले कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम बुधवार रात दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरू होगी।  उन्होंने कहा, ‘फिर से क्रिकेट में लौटना किसी भी तरह से मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि यह मेरे खून में है, जैसे कि टीम के किसी अन्य सदस्य या फिर टीम प्रबंधन के लिये है।  इसलिए पेशेवर मोर्चे पर वापसी करना किसी भी तरह से कठिन नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘फिर से क्रिकेट में लौटना किसी भी तरह से मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि यह मेरे खून में है, जैसे कि टीम के किसी अन्य सदस्य या फिर टीम प्रबंधन के लिये है।  इसलिए पेशेवर मोर्चे पर वापसी करना किसी भी तरह से कठिन नहीं है। ’

Related Posts

Leave a Reply