कर्ज चुकाने के लिए RCom ने वायरलेस एसेट्स रिलायंस Jio को बेची
नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशन्स (RCom) 45 हजार करोड़ रुपए के कर्ज को चुकाने के लिए रिलायंस Jio को अपनी वायरलेस एसेट्स बेचेगी। दोनों कंपनियों के बीच डील हो गई है। हालांकि, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है कि इस सौदे की एवज में जियो कितना पैसा चुकाएगी। जानकार इसे 25 हजार करोड़ की डील बता रहे हैं। अनिल अंबानी की इस कंपनी की एसेट्स के लिए जियो ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी।
रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने गुरुवार को जारी बयान में कहा- “वायरलेस स्पेक्ट्रम, टावर, फाइबर और मीडिया कन्वर्जेंस नोड (एमसीएन) एसेट्स की बिक्री के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम (आरजियो) के साथ एक समझौता किया है। अपनी वैल्युएबल एसेट्स के लिए कॉम्पीटिटिव प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के साथ मिलकर काम कर रही है।