January 20, 2025     Select Language
मनोरंजन

200 करोड़ से बस चंद दूरी पर ‘टाइगर जिंदा है’

[kodex_post_like_buttons]

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है‘ 200 करोड़ के क्लब में कदम रखने ही वाला है। शुक्रवार (22 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हुआ इस फिल्म का उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और इस फिल्म में काफी समय बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आए. ‘टाइगर जिंदा हैके निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।  इस फिल्म से लोगों को जैसी उम्मीद थी, यह उसी पर खरी उतरी है। फिल्मट्यूबलाइटसे लोगों को निराश करने वाले सलमान ने अपनी नई फिल्मटाइगर जिंदा हैसे धमाकेदार एंट्री मारी है।

और पढ़े :  एक और पाकिस्‍तानी एक्‍टर की एंट्री की दस्तक 

इस फिल्म ने पहले ही दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था और अब तक की कमाई से इसने सबको हैरान कर दिया है। फिल्म समीक्कों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन छठवें दिन कुल 190.62 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार के आंकड़ें इसे 200 पार करा सकती है। यह फिल्म सलमान खान की 2012 की फिल्मएक था टाइगरका सीक्वल है. यह फिल् मोरक्को, ग्रीस जैसी कई खूबसूरत जगह शूट की गई है।

Related Posts

Leave a Reply