January 20, 2025     Select Language
व्यापार

मैकडोनाल्ड के 160 रेस्टोरेंट में बर्गर खाना जोखिम

[kodex_post_like_buttons]
नई दिल्ली : विश्व की प्रसिद्ध बर्गर कंपनी मैकडोनल्ड ने अपने भारतीय कस्टमर्स को चेताया है कि वो देश के 160 रेस्टोरेंट में फिलहाल बर्गर न खाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके खाने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
मैकडोनाल्ड ने कहा है कि फिलहाल देश के पूर्वी और उत्तर भारत में स्थित इन रेस्टोरेंट में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सामान जैसे कि ब्रेड, बर्गर, मसाले आदि ग्लोबल स्टैण्डर्ड के मुताबिक नहीं है।
मैकडोनाल्ड इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि राधाकृष्ण फूडलैंड ने कच्चे माल की आपूर्ति को बंद कर दिया है । अब कंपनी जहां से कच्चा माल ले रही है, उसकी क्वालिटी के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं। इसके अलावा मैकडोनाल्ड का कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) के साथ करार खत्म होने के बाद से हमें सप्लाई, ऑपरेशन और सेफ्टी स्टैण्डर्ड के बारे में नहीं पता है।
खबर के मुताबिक बख्शी ने कहा कि वो सप्लाई और रेस्टोरेंट खुले रखने के लिए कच्चे माल को देश के अन्य भागों से एयरलिफ्ट कर रहे हैं। बख्शी ने कहा कि सीपीआरएल राधाकृष्ण फूडलैंड से बात कर रहा है। 2 करोड़ रुपये के बकाये के अलावा कंपनी के पास 10 करोड़ के स्टॉक हैं। हम फिलहाल 50 लाख रुपये देकर के सप्लाई शुरू करने के लिए कह रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ राधाकृष्ण फूडलैंड के प्रमोटर राजू शेटे ने कहा कि हमने सीपीआरएल को 3 पत्र लिखे और बख्शी से मीटिंग भी कीं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

Related Posts

Leave a Reply