January 19, 2025     Select Language
दैनिक

कमला की आग में 14 की मौत, 19 घायल

[kodex_post_like_buttons]

मुंबई : लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में एक रेस्तोरां में लगी आग में अबतक 14 लोगो की मौत हो गई और 19 घायल बताय जाते है। 14 मृतकों का पोस्‍टमॉर्टम करने वाले डॉक्‍टर राजेश डेरे ने कहा है कि सभी की मृत्‍यु धुएं के कारण दम घुटने की वजह से हुई। प्रतिदक्षियों के अनुसार आग लगने के वक्‍त एक व्‍यक्ति बचने के लिए वॉशरूम में चला गया, लेकिन उसकी घुटन के कारण के मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि ज्यादातर मारे गए लोगों में महिलाएं शामिल हैं, जोकि रेस्तरां में एक जन्मदिन में आई थीं।  यहां एक 28 वर्षीय महिला के जन्‍मदिन का सेलिब्रेशन चल रहा था।  इस महिला के दादा ने समाचार एजेंसी रॉयटर को यह जानकारी दी।

Related Posts

Leave a Reply