November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

टूटी सदियों की जंजीर, पहली बार महिलाओं के लिए खुला खास बाजार

[kodex_post_like_buttons]

जेद्दाह. सऊदी अरब में आबोहवा बहुत तेजी से बदल रही है। पांच महीने पहले ही महिलाओं को ड्राइविंग की परमिशन मिली है और अब रेड सी पोर्ट सिटी जेद्दाह के एक मॉल में उनके लिए कार का शोरूम खुला है। ताकि वो यहां से अपने लिए पसंद की कार ले सकें। बता दें, पिछले साल किंग सलमान ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए ड्राइविंग का परमिशन दी थी, जिस पर धार्मिक वजहों के चलते करीब तीन दशक से रोक लगी हुई थी।

मॉल में इस शोरूम को पिंक, ऑरेंज और यलो रंग के गुब्बारों से सजाया गया था, जिसके सामने महिलाएं फोटो खिंचवाती और सेल्फी लेतीं दिखीं। इस दौरान एक महिला कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर पोज देती दिखी, जबकि एक अन्य महिला ने फिरोजी रंग के नेलपेंट लगे हाथों से कार की स्टीयरिंग पकड़े दिखाई दी। कारों की इस एग्जिबिशन कम ईंधन में चलने वाली कार शामिल की गईं। यहां नए फीमेल कस्टमर्स की हेल्प के लिए एक फीमेल सेल्स टीम भी मौजूद थी। शोरूम में ‘ड्राइव एंड शॉप’ स्लोगन के साथ साइन सिम्बल लगाए गए थे जिन्हें अरबी भाषा में लिखा गया था। मेन सेलर शरीफा मोहम्मद ने कहा, ”सभी जानते हैं कि मॉल में खरीदारी करने वालों में सबसे बड़ी संख्या महिलाओं की होती है। यह पूरा मॉल महिलाओं द्वारा ही चलाया जाता है। सभी कैशियर महिलाएं हैं। रेस्टोरेंट में सभी महिलाएं हैं।” आखिर में शाही आदेश जारी कर महिलाओं के कार चलाने पर लगी पाबंदी को खत्म कर दिया था। इससे पहले सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र ऐसा देश था जहां पर महिलाओं के कार चलाने पर

Related Posts

Leave a Reply