लाखों लोगों ने सागर में लगाई डुबकी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता : कथित है ‘हर तीरथ बार-बार गंगासागर एक बार’। और इसी लिए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज गंगासागर मेले में लाखों पुण्यार्थियों की भीड़ दिखी। सूत्रों के अनुशार इस वर्ष कपिल मुनी के आश्रम पहुंचे लगभग 20 लाख तीर्थयात्री। नागा भिक्षुओं से साधारण लोगों सभी इस भीड़ में शामिल थे।
दूसरी ओर, मेला के दौरान कोई अप्रिय घटना न घाटे इससे बचने के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दुर्घटनाओं से बचने के लिए, इस वर्ष पहली बार प्रसन की और से समुद्र तट पर बाइक सवार सुरक्षा कर्मीओं की तैनाती की गई। इसके अलावा पुलिस ने ड्रोन के उपयोग से निगरानी के इंतजाम भी किये।
राज्य प्रशासन के अलावा, नेवी की और से भी जलमार्ग द्वारा में गंगा की निगरानी की जा रही थी। साथ ही 2 हेलीकाप्टर, 5 डोर्नियर विमान और 4 होवरक्राफ्टद्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गए। स्नान करते वक्त पुर्नाथिओं की मदद के लिए गोताखोर मौज़ूद थे समुद्र किनारे।
गंगासागर की भीड़ सा नजारा कोलकाता के बाबुघाट में भी देखने को मिला।