पद्म भूषण गीतकार के हिंदू देवी के खिलाफ टिप्पणी से विवाद, मुकदमा दर्ज
[kodex_post_like_buttons]
राजपालयम /कोयम्बटूर: तमिल फिल्मों के गीतकार वैरामुतू के खिलाफ यहां हाल में एक हिन्दू देवी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर शनिवार को मामला दर्ज किया गया। यह विवाद उस समय पैदा हुआ था जब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार ने हाल में यहां एक कार्यक्रम में एक हिन्दू देवी अंदाल के खिलाफ टिप्पणियां की थीं। पुलिस ने कहा कि हिन्दू मुन्नानी संगठन के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर वैरामुतू के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। मालूम हो कि गीतकार वैरामुतू पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं।
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता सूरी ने कहा कि अंदाल के भक्तों को गीतकार की टिप्पणियों से ठेस पहुंची है। उधर, कोयम्बटूर में ‘मानावाला मामुनी मठ’ के सदगोपा रामनुज जीयार की अगुवाई में एक समूह ने एक मंदिर के निकट धरना दिया और वैरामुतू से माफी की मांग की।