हवस का शिकार और एक निर्भया, अब जींद में
[kodex_post_like_buttons]
जींद : दिल्ली के निर्भया काण्ड फिर से दोहराई गई हरियाणा के जींद में। सिर्फ हवस का सीकर बनाकर आस नहीं मिटी, उसके बाद छात्रा की बरी निर्ममता से हत्या की गई। हालांकि हरियाणा के जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव में बलात्कार के बाद 10 वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी की शिनाख्त कर ली है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। डिप्टी एसपी कप्तान सिंह ने कहा है कि आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है और पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए दो एसआईटी का गठन भी किया गया। पीड़िता पिछले हफ्ते ट्यूशन के लिए घर से निकली थी जिसके बाद से लापता थी और शनिवार को उसका शव नहर के पास मिला था। रविवार को कुरूक्षेत्र पुलिस की गठित एसआईटी की टीम ने उस जगह से सैंपल लिए,जहां पर किशोरी का शव बरामद किया था। बेरहमी से की गई किशोरी की हत्या तथा निजी अंगों को नुकसान पहुंचाए जाने से बवाल खड़ा हो गया था. घटना से हर कोई सकते में था। वहीं पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया और उसके बाद बलात्कार किया गया। आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए और हमें इंसाफ चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने सही से काम किया होता तो यह उनकी बेटी के साथ ये नहीं होगा।