January 19, 2025     Select Language
KT Popular मनोरंजन

इमरान हाशमी और किश से तौबा, ‘कुछ हज़म नहीं हुई’ 

[kodex_post_like_buttons]
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी काफी दिनों से बॉलीवुड फिल्मों से दूर रहे है शायद यही वजह है कि वे दर्शकों के पास अब नए अवतार में पेश होना चाहते है। सुनने में आया है कि, इमरान अपनी आने वाली फिल्म में किसिंग सीन नहीं करेंगे। अब हज़म हो या नहीं पर इमरान भारतीय शिक्षा प्रणाली में होने वाले घोटालों पर आधारित नयी फिल्म ‘चीट इंडिया’ का सह-निर्माण कर रहे हैं। इमरान का कहना है, इस फिल्म में उनका किरदार उनके अभी तक के फिल्मी करियर का सबसे यादगार किरदार होगा।
भूषण कुमार की टी-सीरीज, अतुल कासबेसकर और तनुज गर्ग की एलिप्सिस एंटरटेंमेंट के साथ इमरान मिलकर  इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। जिसका निर्देशन सौमिक सेन कर रहे हैं। इमरान ने कहा, “मैं बेहद शानदार लोगों, जैसे सौमिक के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हूं।” इस फिल्म की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी।

Related Posts

Leave a Reply