January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मंत्री ने की आरजेडी टूटने के बारे में कड़ी टिप्पणी

[kodex_post_like_buttons]

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हालिया बयान से प्रतीत होता है , आरजेडी में जल्द ही दरार पड़ने वाली है। कांग्रेस और आरजेडी के नेतृत्व पर कड़ी टिप्पणी करते हुए मंगल पांडे ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही बिहार में टूटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो बिहार में दिखेगी और न ही देश में। मंगल पाण्डेय ने यही हाल आरजेडी का भी बताया और कहा कि उसमें भी जल्दी ही टूट होगी, क्योंकि तेजस्वी का नेतृत्व बड़े नेताओं को मंजूर नहीं है। जबकि कांग्रेसी नेताओं को राहुल का नेतृत्व नहीं भा रहा है।

में सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों (कांग्रेस और आरजेडी) का नेतृत्व संभालने वाले नौसिखिए हैं, जिनके हाथ में पार्टी की कमान मिल गई है. ऐसे में इन पार्टियों को टूटने से कौन बचाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो हालत है वही हालत आरजेडी की है। ऐसे में दोनों पार्टी के नेताओं के लिए एनडीए ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने तो अपने साथ पूरे परिवार को भ्रष्टाचार के मकड़जाल में फंसा दिया है। मंगल पांडे ने कहा कि लालू की वजह से ही उनके बेटे, बेटियां, दामाद, पत्नी सभी जांच एजेंसियों की जद में आ गए हैं। अकूत संपत्ति पर अब जांच एजेंसियों की नजर पड़ गई है। उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी।

Related Posts

Leave a Reply