November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

क्या रिलायंस का निवेश बंगाल का ‘सूखा’ ख़त्म करेगा?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता : रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज कहा कि उनकी कंपनी पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ का निवेश करेगी। यह निवेश पेट्रोलियम और खुदरा कारोबार में किया जाएगा। कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय ‘बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन’ में अंबानी ने कहा कि यह निवेश अगले तीन सालों में होगा।

और पढ़ें : हज सब्सिडी पर टकराते दिख रहे उलेमा

राज्य में मोबाइल फोन और सेट टॉप बॉक्स के विनिर्माण के जरिए इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरआईएल राज्य में दूरसंचार कारोबार में 15,000 करोड़ का निवेश कर चुका है। हालांकि, उसने पहले इसके लिए 4,500 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्घता जताई थी। अंबानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में अनुकूल कारोबारी माहौल से यह संभंव हुआ है

उल्लेखनीय है कि आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी निवास मित्तल, जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल, फ्यूचर समूह के किशोर बियानी, कोटक समूह के उदय कोटक और आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका समेत कई प्रमुख उद्योगपतियों ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया है।

Related Posts

Leave a Reply