July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

आम लोगों की बस की बात नहीं यह ‘बाइक’

[kodex_post_like_buttons]

नई दिल्ली : इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल नहीं भरवाना पड़ेगा। ना ही पेटल मैने की जरूरत होगी। गैस से चलनेवाली इस बाइक के बारे में जनते ही खरीदने की सोंच रहे होंगे। पर पहले इसकी कीमत जानने के बाद एक आम इंसान तो तौबा कर लेगा ,कीमत है 7,500 यूरो (करीब 6 लाख रुपए) है। हालांकि कंपनी इसकी कीमत को पांच हजार यूरो तक घटाने का प्लान कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो ‘अल्फा बाइक’ को प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स के ग्रेड में शामिल किया जा सकता है।

एक फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी ने ‘अल्फा बाइक’ नाम से हाइड्रोजन पावर्ड इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने की शुरुआत की है. इस नई तरह की साइकिल का निर्माण शुरू करने के साथ ही फ्रांस की प्राग्मा इंडस्ट्रीज नामक यह कंपनी गैस से चलने वाली साइकल बनाने वाली पहली कंपनी बन गई है। मजेदार बात यह है कि ‘अल्फा बाइक’ को चलाने के लिए पेंडल मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 2 लीटर हाइड्रोजन में 62 मील यानी करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Related Posts

Leave a Reply