29 सामानों और 53 सेवाओं पर GST दर घटी
और पढ़े : पाक की गोलीबारी से फिर सुलगा आरएसपुरा, दो की मौत
जीएसटी 28% से 18% हुआ : – सार्वजनिक परिवहन की बायोफ्यूल से चलने वाली बसें, पुरानी एसयूवी, बड़ी कारें और मीडियम कारें, इन पर जीएसटी 28% से 12% हुआ, एसयूवी, मध्यम और बड़ी कारों को छोड़कर अन्य वाहन।
18% से 12% हुआ : – सुगर बॉइल्ड कन्फेक्शरी, 20 लीटर की बोतल में पेयजल, खाद में इस्तेमाल होने वाला फॉस्फोरिक एसिड, बॉयोडीजल, बॉयो पेस्टीसाइड्स, डिप इरीगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर्स, मेकेनिकल स्प्रेयर्स, बांस की सीढ़ी।
18% से 5% हुआ : मेहंदी के कोन, इमली का पाउडर, निजी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा घरों में आपूर्ति की जाने वाली एलपीजी, सैटेलाइट्स और लांच व्हीकल में इस्तेमाल होने वाले वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरण।
और पढ़ें : पाक की गोलीबारी से फिर सुलगा आरएसपुरा, दो की मौत
3% से 0.25% : हीरे और कीमती पत्थर,
इन पर जीएसटी की दरें बढ़ी
0% से बढ़कर 5% हुई : राइस ब्रान (डीऑइल्ड राइस ब्रान के अलावा)
ये सेवाएं टैक्स फ्री हुई: आरटीआइ के तहत सूचना मुहैया करने की सेवा पर, सरकार या स्थानीय निकाय द्वारा दी जाने वाली विधिक सेवाएं, भारत से बाहर विमान या समुद्र के रास्ते सामान भेजने पर, विद्यार्थियों, फैकल्टी और स्टॉफ को ले जाने के लिए माध्यमिक स्तर तक शैक्षिक संस्थानों को परिवहन सेवाएं।
18% से 5% हुआ: टेलरिंग सेवाएं, पेट्रोल व एटीएफ जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की ढुलाई पर इनपुट क्रेडिट के बगैर, लैदरगुड्स के जॉब वर्क।
28% से 18% हुआ : थीम पार्क, वाटर पार्क, जॉय राइड।
18% से 12% हुआ: मेट्रो रेल परियोजनाओं के कंस्ट्रक्शन, डीजल, पेट्रोल व एटीएफ जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की ढुलाई पर इनपुट क्रेडिट के साथ, कॉमन एफ्ल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट