January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

29 सामानों और 53 सेवाओं पर GST दर घटी

[kodex_post_like_buttons]
नई दिल्ली: आम जनता के लिए नए वर्ष की पहली खुशखबरी लेकर आयी जीएसटी कॉउंसिल की बैठक। बैठक में 29 सामानों पर जीएसटी दर घटाने का फैसला हुआ। साथ ही 53 सेवाओं पर भी जीएसटी दर घटाई गई है। जीएसटी की नई दरों का लाभ 25 जनवरी उठा पायेंगे लोग। जेटली ने और कहा, इस परिषद की 25वीं बैठक में रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर भी चर्चा हुई। उन्‍होंने कहा कि रिटर्न फाइल करने में सहूलियत पर 10 दिन के बाद चर्चा होगी। पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने पर इस बैठक में बात नहीं हुई और अगली बैठक में इस पर बात होगी।

और पढ़े : पाक की गोलीबारी से फिर सुलगा आरएसपुरा, दो की मौत

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जो आयटम जीएसटी से बाहर हैं उन पर आज के बैठक में चर्चा नहीं हुई है, जिसमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट भी शामिल हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बैठक में पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर भी चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं, अगली बैठक में कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन एटीएफ और रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार किया जा सकता है। बता दें कि जीएसटी परिषद में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
जानिए किन किन चीजों कितना पर घटा जीएसटी

जीएसटी 28% से 18% हुआ  : – सार्वजनिक परिवहन की बायोफ्यूल से चलने वाली बसें, पुरानी एसयूवी, बड़ी कारें और मीडियम कारें, इन पर जीएसटी 28% से 12% हुआ, एसयूवी, मध्यम और बड़ी कारों को छोड़कर अन्य वाहन।

18% से 12% हुआ : – सुगर बॉइल्ड कन्फेक्शरी, 20 लीटर की बोतल में पेयजल, खाद में इस्तेमाल होने वाला फॉस्फोरिक एसिड, बॉयोडीजल, बॉयो पेस्टीसाइड्स, डिप इरीगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर्स, मेकेनिकल स्प्रेयर्स, बांस की सीढ़ी।
18% से 5% हुआ :  मेहंदी के कोन, इमली का पाउडर, निजी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा घरों में आपूर्ति की जाने वाली एलपीजी, सैटेलाइट्स और लांच व्हीकल में इस्तेमाल होने वाले वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरण।
और पढ़ें : पाक की गोलीबारी से फिर सुलगा आरएसपुरा, दो की मौत

12% से 5% हुआ :  स्ट्रॉ से बनी चीजें , – वैल्वेट फेब्रिक।
3% से 0.25% : हीरे और कीमती पत्थर,
टैक्‍स फ्री: भभूत, हियरिंग एड यानी सुनने की मशीनों में इस्तेमाल होने वाले पुर्जे, एसेसरीज, डीऑइल्ड राइस ब्रान।
इन पर जीएसटी की दरें बढ़ी  
12% से बढ़कर 18% हुई : सिगरेट फिल्टर रोड्स
0% से बढ़कर 5% हुई : राइस ब्रान (डीऑइल्ड राइस ब्रान के अलावा)

ये सेवाएं टैक्‍स फ्री हुई: आरटीआइ के तहत सूचना मुहैया करने की सेवा पर, सरकार या स्थानीय निकाय द्वारा दी जाने वाली विधिक सेवाएं, भारत से बाहर विमान या समुद्र के रास्ते सामान भेजने पर, विद्यार्थियों, फैकल्टी और स्टॉफ को ले जाने के लिए माध्यमिक स्तर तक शैक्षिक संस्थानों को परिवहन सेवाएं।

18% से 5% हुआ: टेलरिंग सेवाएं, पेट्रोल व एटीएफ जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की ढुलाई पर इनपुट क्रेडिट के बगैर, लैदरगुड्स के जॉब वर्क।

28% से 18% हुआ : थीम पार्क, वाटर पार्क, जॉय राइड।

18% से 12% हुआ:  मेट्रो रेल परियोजनाओं के कंस्ट्रक्शन, डीजल, पेट्रोल व एटीएफ जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की ढुलाई पर इनपुट क्रेडिट के साथ, कॉमन एफ्ल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट

Related Posts

Leave a Reply