चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अश्विन पहली प्राथमिकता : धोनी
नई दिल्ली: आईपीएल नीलामी में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने यह साफ कर दिया है कि चेन्नई सुपर किंग्स स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में लाने की भरपूर कोशिश करेंगे। अश्विन नीलामी के पूल में शामिल होंगे चूंकि चेन्नई टीम ने धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला किया है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 2013 के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के चलते लगे दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में होनी है। अश्विन 2009 से से चेन्नई के साथ जुड़े थे। चेन्नई सुपर किंग्स के निलंबित होने के बाद 2016-17 के दो सीजन में अश्विन राइजिंग सुपरजाइंट के साथ जु़ड़े गए। धोनी ने इस बात पर जोर दिया कि वह स्थानीय खिलाड़ियों को टीम में लेने पर जोर देंगे।
हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह चाहेंगे कि ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस और ब्रैंडन मैकुलम को भी टीम में शामिल करना चाहेंगे।
धोनी ने कहा, ”27-28 जनवरी को होने वाली नीलामी में अंततः खिलाड़ियों की कीमत ही महत्वपूर्ण होगी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अश्विन पहली प्राथमिकता होगी।” धोनी ने आगे बताया कि भावनाओं को दरकिनार रखा जाएगा और यदि कोई खिलाड़ी टीम की रेंज से बाहर चला जाता है, तो टीम इसकी परवाह नहीं करेगी।