तैमूर को इनाया के करीब लाने से डरते हैं सैफ
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया को कभी भी अपने भाई सैफ अली खान के बेटे तैमूर के साथ अकेला नहीं छोड़ती। उन्होंने बताया की वो उन दोनों को अकेले साथ छोड़ने से काफी डरती है। सोहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि तैमूर और इनाया दोनों ही अभी काफी छोटे हैं लेकिन फिर भी तैमूर इनाया से थोड़ा बड़ा है और इस वजह से हम दोनों को एक साथ अकेले नहीं छोड़ते।
सोहा अली खान ने कहा, तैमूर इस वक्त ऐसी उम्र में है जहां वह सब चीजे देखना चाहता है और वह बड़ा हो रहा है तो अब वह किसी भी चीज को पकड़ लेता है और कुछ चीजों को फेकता भी है लेकिन इनाया अभी काफी छोटी है और इस वजह से हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब न आए। उन्होंने आगे कहा, खासकर भाई (सैफ) काफी डर जाते हैं जब तैमूर इनाया के काफी करीब आने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा, भाई और मेरी उम्र में 8 साल का अंतर है लेकिन तैमूर और इनाया के बीच सिर्फ एक साल का अंतर है और मुझे उम्मीद है कि दोनों एक साथ बढ़े हों और एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बने। तैमूर, इनाया से बड़े है और इस वजह से वह इनाया के लिए प्रोटेक्टिव भी होंगे। बता दें, तैंमूर को करीना कपूर ने 20 दिसंबर 2016 को जन्म दिया था. वहीं सोहा 29 सिंतबर 2017 को मां बनीं थीं।