January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

बंजारे जीवन के कारण फेडरेर बच्चों को इस प्रोफेशन से दूर रखना चाहते हैं

[kodex_post_like_buttons]

मेलबर्न: खेल प्रेमी यह जानकर निराश हो जायेंगे के रोजर फेडरर बिलकुल नहीं चाहते की उनके बच्चे उनके प्रोफेशन को अपने। उनका मानना है कि बच्चों को खेलों से जुड़ना चाहिए लेकिन वह अपने बच्चों के उनके नक्शेकदम पर चलने को लेकर अधिक उत्सुक नहीं हैं। स्विट्जरलैंड के इस महान खिलाड़ी और उनकी पत्नी मिर्का के 2009 में दो जुड़वां बच्चे माइला रोज और चार्लिन रिवा हुए जबकि पांच साल बाद इनके जीवन में दो और जुड़वां बच्चे लियो और लैनी आए।

फेडरर के बच्चों को कभी कभी टूर पर अपने पिता को खेलते हुए देखा जाता है लेकिन टेनिस टूर पर दुनिया भर में वर्षों घूमने के बाद वह नहीं चाहते कि उन्हें दोबारा ऐसा करना पड़े।

इस 36 वर्षीय खिलाड़ी से जब ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान पूछा गया कि क्या वह अपने बच्चों का पेशेवर खिलाड़ी बनने के लिए समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा नहीं करें क्योंकि हमें टूर पर 25 और साल बिताने की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंन कहा, ‘‘नहीं, मैं सिर्फ समर्थन करने वाला पिता हूं। मैं नहीं बता सकता कि उन्हें किस दिशा में जाना चाहिए।’

मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर ने 18 जनवरी को यहां आसानी से ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि छह बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने बेहद गर्मी के बीच अपनी फिटनेस की परीक्षा देते हुए अगले दौर में जगह बनाई.तापमान जब 40 डिग्री से ऊपर चला गया है तब 2014 के विजेता स्टैन वावरिंका और महिलाओं में तीसरी वरीयता प्राप्त गर्बाइन मुगुरूजा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

Related Posts

Leave a Reply