10 साल बाद पकड़ा गया 2008 गुजरात ब्लास्ट का मास्टरमाइंड
नई दिल्लीः 10 साल बाद पकड़ा गया गुजरात ब्लास्ट का मास्टरमाइंड। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के इस कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि, एक मुठभेड़ के बाद इस आंतकी को गिरफ्तार किया जा सका है। गिरफ्तार किए गए इस आतंकी का नाम पूरा नाम अब्दुल सुभान कुरैशी बताया जा रहा है। अब्दुल सुभान कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता है यह इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गये यह मोस्ट वांटेड आतंकी देश में दहशत फैलाने की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है।
और पढ़ें : इसमें बदलाव ना कर हर वर्ग वर्ग को खुश करने की तैयारी में मोदी सरकार
बताते चले कि, आतंकी अब्दुल कुरैशी दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट में शामिल था। कुरैशी साल 2006 में मुंबई में ट्रेन में हुए ब्लास्ट का भी संदिग्ध माना जाता है। अब्दुल सुभान कुरैशी साल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल धमाकों का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। अहमदाबाद में 26 जुलाई साल 2008 को शहर की 21 अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए थे। ये सभी धमाके 70 मिनट के अंतराल में हुए। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी और 200 लोग घायल हुए थे। आतंकियों ने जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट की तरह ही यहां भी टिफिन में बम रखे थे और इन्हें प्लांट करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया था। इससे पहले 13 मई 2008 को जयपुर में हुए ब्लास्ट के बाद कई टीवी चैनलों को मिले धमकी भरे ईमेल में इन धमाकों के पीछे इस आतंकी संगठन (इंडियन मुजाहिद्दीन) का नाम सामने आया था।