शताब्दी, राजधानी को पीछे छोड़ देगी 18 और 20
सूत्र अनुसार, इन दोनों ट्रेनों का नाम 18 और 20 रखा गया है। चेन्नई की इंटेग्राम कोच फैक्ट्री में इन्हे तैयार किआ जा रहा है। क्यूंकि शताब्दी और राजधानी की गति 150 किलोमीटर है और इसकी 160 किलोमीटर प्रति घंटा इसलिए अनुमान किया जा रहा कि, नए ट्रैन की गति सताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ देगी। 18 की बॉडी होगी स्टील की, जबकि 20 की होगी एलुमिनियम की।दिल्ली-मुंबई क बिच चलंने पर 3 घंटा समय काम लेगी।16 डब्बोवाले इन ट्रेनों में वाइफी की सुविधा के साथ ही स्लाडिंग जोर, स्लाइडिंग फुट स्टेप, मॉडुलर टॉयलेट, एलईडी लाइट, इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।