February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

मुंबई में ‘पद्मावत’ का रास्ता साफ़, मनसे का समर्थन 

[kodex_post_like_buttons]
मुंबई: महाराष्ट्र में अब पद्मावत को रिलीस होने से कोई नहीं रोक  सकता। क्यूंकि पद्मावत के समर्थन में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सामने आई है। मनसे  ने बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ की 25 जनवरी को रिलीज का समर्थन किया है। मनसे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया था। हालांकि कुछ राज्यों में राजपूत समूह इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।
मनसे फिल्म इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने कहा कि मुंबई क्षेत्र में वह किसी को भी फिल्म की रिलीज को रोकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ”मुंबई क्षेत्र में यदि कोई पद्मावत की रिलीज को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उसे मनसे कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा।” मनसे नेता ने कहा, ”फिल्म कोई ऐतिहासिक दस्तावेज नहीं है और फिल्मकार को फिल्म बनाते वक्त कुछ आजादी लेनी पड़ती है। मनसे ने फिल्म की सामग्री पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई, हमारी आपत्ति पाकिस्तान के कलाकारों को काम देने पर थी।”

Related Posts

Leave a Reply