अगर विरोध करने गए तो राम गोपाल वर्मा तोड़ेंगे हड्डियां!
नई दिल्ली: विरोध करनेवाले भूल गए थे यह ‘पद्मावत’ नहीं ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ है। और इसी गलती का खामियाजा उन्हें अपनी हड्डी तुड़वाके उठानी पड़ी। हम बात कर रहे है राम गोपाल बर्मा की फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ की। जिसकी विरोध करने गए कुछ लोगों को काफी महंगा पड़ा। वर्मा ने विरोधकारिओं को जमकर पीटा।
आजकल फिल्मों के कंटेंट को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जिसे देखते हुए रामगोपाल वर्मा ने पहले से ही सावधानी बरत ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके विरोध करने वालों को धमकी दी है। उन्होंने इस वीडियो के जरिये दिखा दिया है कि जो भी उनकी फिल्म और उनके बीच में आएगा वे उसकी हड्डियों का सूरमा बना देंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया हैः ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ के काल्पनिक प्रदर्शनकारियों की पिटाई करते हुए। “
और पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, 25 को ही रिलीज होगी ‘पद्मावत’
कभी ‘सत्या’, ‘शिवा’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में बनाने वाले रामगोपाल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी से कोसों दूर हैं लेकिन फिल्म बनाने का सिलसिला वे बदस्तूर जारी रखे हुए हैं। उनकी नयी फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मल्कोवा के अनुभवों के बारे में है। रामगोपाल वर्मा मिया की फिल्म 26 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज करने जा रहे हैं।