जानिए राहुल गांधी ने पहना कितने का जैकेट
न्यूज डेस्कः
लगता है राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रेसिंग सेंस के कायल हैं। इसीलिए अब खुद भी बेश कीमती कपड़ा पहन चर्चा बटोरना चाहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जब शिलॉन्ग में नीली डेनिम जींस और ब्लैक जैकेट पहने राहुल दिखे। खास बात यह है कि रहलने यहाँ जो जैकेट पहनी थी पता चला है कि वह एक ब्रिटिश लग्ज़री फ़ैशन हाउस बरबरी की है। और जैकेट की कीमत तक़रीबन 65 हज़ार है।
नगालैंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी सिलसिले में कांग्रेसी नेता राज्य में हैं। राहुल चुनावी अभियान की शुरुआत करने के लिए शिलॉन्ग में थे। नीली डेनिम जींस और ब्लैक जैकेट पहने राहुल इस इवेंट में युवाओं से मिलते, बात करते दिखे।
भाजपा मेघालय ने ये तस्वीर ट्वीट की और साथ ही ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट भी, जिसमें उससे मेल खाती जैकेट देखी जा सकती है।
मालूम हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सूट ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं। सूट इसलिए ख़ास था क्योंकि इस पर सुनहरे तारों से नरेंद्र मोदी लिखा था जो दूर से स्ट्राइप की तरह दिख रहा था। इस सूट की नीलामी हुई और सूरत के हीरा कारोबारी लालजीभाई पटेल ने इसे 4.31 करोड़ रुपए का ख़रीदा।
मोदी के इस सूट के बाद अब चर्चा एक जैकेट की है, जिसे मोदी ने नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहना है।