February 23, 2025     Select Language
KT Popular मनोरंजन

शाहरुख़ का बंगलो जब्त, हो सकती है सात साल की सजा 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्कः

आयकर (आई-टी) विभाग ने अभिनेता शाहरुख खान के अलिबाग मस्थित विशाल फार्महाउस को जब्त कर लिया। इस कार्रवाही  के 90 दिनों में के अंदर शाहरुख़ को जवाब देना होगा।खान के खिलाफ आरोप यह है कि उन्होंने खेती के लिए कृषि भूमि खरीदने के नाम पर लिए जमीं का व्यक्तिगत उपयोग किया और वहाँ एक फार्महाउस का निर्माण करवाया। समाप्त कर दिया। आई-टी के सूत्रों ने बताया है कि, दिसंबर में बेनामी संपदा लेनदेन अधिनियम (पीबीपीटी) के निषेध के तहत अनुलग्नक नोटिस जारी किया गया था।

और पढ़ें : अपनी पत्नी के फ्लैट में चोरी करते पकड़े गए यह एक्टर

मालूम हो कि, 1 9 .500 वर्ग फुट पर फैले इस संपत्ति की कीमत 146.7 मिलियन है। इस में एक आलीशान फार्महाउस है,जिसमें हेलिपैड और स्विमिंग पूल है। अगर आरोप सही साबित होती है तो शाहरुख़ को सात साल तक सश्रम कारावास  हो सकती है।

Related Posts

Leave a Reply