1200 रुपए तक सस्ता होगा सोना
बजट खुशखबरी
न्यूज डेस्क :
सोना खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें, आम बजट के बाद सोना सस्ता हो सकता है। माना जा रहा है कि इस बजट के बाद सोना खरीदना सस्ता हो सकता है। फिलहाल, यह 31 हजार के पार पहुंच चुका है। दरअसल ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बजट में सोने पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को घटा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इससे सोने की कीमतों में 600 से 1200 रुपए तक की कमी आ सकती है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) उम्मीद कर रही है कि वित्त मंत्री जेटली सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में 2 से 4 फीसदी की कटौती कर सकते हैं। हालांकि, एसोसिएशन की तरफ से 6 फीसदी कटौती की मांग की जा रही है। इस समय सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी है। एसोसिएशन का मानना है कि इंपोर्ट ड्यूटी घटने से सोने की कीमतों में लगातार आ रही तेजी पर ब्रेक लगेगा। इसके साथ ही सोना खरीदना भी सस्ता होगा।
भारत में सोने की जितनी खपत होती है, उसका 95 फीसदी से ज्यादा इंपोर्ट होता है। मौजूदा समय में 10 ग्राम के लिए 31000 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। अगर इंपोर्ट ड्यूटी में एक फीसदी की भी कटौती होती है, तो प्रति 10 ग्राम इंपोर्ट करने की लागत में 300 रुपए से ज्यादा की कमी आएगी।
और पढ़ें : मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग ख़त्म, साथ ही 11000 ट्रेन और 8,500 स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरा
बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली अगर 2 से 4 फीसदी की कटौती भी करते हैं, तो सोना 600 से 1200 रुपए तक सस्ता हो सकता है। यह दाम प्रति 10 ग्राम के आधार पर होंगे। वित्त मंत्री जेटली की तरफ से यह कदम उठाना तय माना जा रहा है। बुलियन इंडस्ट्री का कहना है कि इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से देश में सोने की तस्करी को बढ़ावा मिला है।