अब आपकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आंकलन करेगी फेसबुक
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
हमारे समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं जो अपना हर काम दूसरों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति देख कर करते हैं। चाहे वह दोस्त बनाना हो या जान पहचान वालों से बात चित करना। उनके लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का नया पेटेंट तो काफी फायदेमंद रहेगा। दूसरों का पता नहीं?
यह खबर अच्छी है या बुरी यह तो समय ही बताएगा पर अबफेशबुक इस्तेमाल करनेवालों के लिए चैटिंग, पोस्ट और फिर लाइव का ऑप्शन के बाद फेसबुक में एक ऐसा पेटेंट ऐड किया गया है जो यूजर्स की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आंकलन कर सकेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर को फेसबुक ने तीन अलग-अलग वर्गो में विभाजित किया है। ये वर्ग हैं – कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग।
फेसबुक के नए पेटेंट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है तो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सके। इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल गया है। इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा।फेसबुक पर यह ऑप्शन कब से और कैसे मौजूद होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
फेसबुक के नए पेटेंट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है तो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सके। इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल गया है। इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा।फेसबुक पर यह ऑप्शन कब से और कैसे मौजूद होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।