इस लालच से भाभी और दो मासूम बच्चों का गला रेता
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
पहले तो अपनी भाभी और दो मासूम भतीजों का गाला रेत कर हत्या की और बाद में थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार रात कलिंगपोंग की भसम में घटना घटी। सूत्रों के अनुसार भसम गावं के भुजेल परिवाल का बड़ा लड़का सिनकोना सरकारी नौकरी में था। लेकिन कुछ महीनों पहले उसकी मौत हो गई। और तभी से सिनकोना की नौकरी किसे मिलनी चाहिए इसे लेकर मृतक की पत्नी जनिता भुजेल और भाई सुरिया भुजेल में विवाद शुरू हो गया। शनिवार को आपसी झगड़ा इतना बढ़ा की टेश में आकर सुरिया ने अपनी भाभी जनीता और उसके दो बेटे अंकित (8 ), अमित (6 ) की बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दिया।
हालाँकि घटना के बाद उसने खुद पुलिस स्टेशन जाकर गुनाह कबुल किया और खुदको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सुरिया को गिरफ्तर कर घटना की खोजबीन शुरू कर दी है।