ड्राइविंग और फ़ोन पर बात! इस नियम से जीवन भर पड़ेगा पछताना
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
अब गाड़ी चलाते समय गलती से भी अपने फ़ोन पर किसी से बात ना करे। ऐसा किया तो जीवन भर के लिए गाड़ी नहीं चला पायेंगे। क्यूंकि बंगाल आपकी ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर देगी।
प्रशासनिक भवन नाबांनो की और से ऐसी ही निर्देश दिया गया है। कुछ दिन पहले मुर्शिदाबाद की घटना के मद्दे नज़र यह नया कानून बनाया जा रहा है। बता दे की मुर्शिदाबाद के दौलतपुर में बुस्दुर्घटना में ४३ लोगों की जान चली गयी थी। घटना में शिकायत है कि, बस चालक गाड़ी चलते समय फ़ोन पर बात कर रहा था।
और पढ़ें : माँ की मौत के 10 दिन बाद बच्चे ने लिया जन्म
परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश कहा गया है कि। गारी चलते समय अगर चालक मोबाइल पह कान में लगाकर बात करता है तो उसकी लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया जायेगा। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को ही सबूत के तौर पर मन जायेगा। इस मामले में अगर कोई आम इंसान तस्वीर खींचकर पोलिस कोदिखाता है तो भी उस चालक को ढूंढ़कर स्की लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी।