शादी का मजाक, युवक ने गर्भवती पड़ोसन को मार डाला
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
पड़ोसी से पूछा गया एक सवाल जान ले लेगी यह भी कोई सोच सकता है ? और वह भी ‘शादी कब के रहे हो’ जैसा मामूली सवाल। लेकिन इंडोनेशिए कामपुर के पसिर जोंग में घटी हत्या की घटना ने सब को चौका दिया जब पता चला कि, पड़ोसन के शादी के सवाल से तंग आकर जुबक ने उसे मार डाला।
किंगपुर के स्थानीय वर्ल्ड ऑफ़ बाज पत्रिका मार्फ़त पता चला है कि, कामपुर निवासी फियाज नरुद्दीन से उसकी पड़ोसन आयेशा हमेसा पूछा करती थी ‘शादी कब कर रहे हो’। जिससे फिराज काफी तंग आ गया था। घटना से एकदिन अपने घर के सामने 28 वर्षीय फिराज बैठा था तभी आयेशा ने उससे फिर वही सवाल दोहराया। दूसरे दिन फिराज ने आयेशा को काम के बहाने अपने घर बुलाया और उसका गाला दबाकर हत्या कर दी। पता चला है कि, आयेशा गर्भवती थी। घटना के बाद पुलिस ने फिराज को गिरफ्तर कर लिया।