January 19, 2025     Select Language
KT Popular खेल

उन्मुक्त के टूटे जबड़े ने अनिल को दोहराया 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

उन्मुक्त चंद ने फिर से एक बार अनिल कुंबले की याद ताजा कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने  टूटे जबड़े के बावजूद शतकीय पारी खेलकर साबित कर दिया कि, इच्छा और मेहनत के सामने कोई बाधा टिक नहीं सकता। इस मैच में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 55 रनों से मात दी। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने टूटे जबड़े के बावजूद शतकीय पारी खेली और (116) के शतक की बदौलत छह विकेट पर 307 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्मुक्त ने 125 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए. इस दौरान उनमुक्त का जबड़ा टूटा हुआ था।  उन्होंने टूटे जबड़े के साथ शानदार खेल देख साल 2002 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये टेस्ट मैच की याद आ गयी। जिसमें में अनिल कुंबले ने भी टूटे जबड़े के साथ खेला था।

Related Posts

Leave a Reply