June 29, 2024     Select Language
KT Popular मनोरंजन

बिग बी अस्पताल में सुनते ही मुरझाय लाखों चेहरे 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

अमिताभ बच्चन अस्पताल में है खबर फैलते ही उनके लाखों प्रसंशक जानने के लिए उत्सुक हो उठे थे के महानायक की तबियत कैसी है। प्रसंशकों के लिए खुशखबरी है कि, बिग बी बिलकुल सही सलामत हैं। दरअसल बिग बी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे।  वे अपने डेली रूटीन चैकअप के लिए मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें इंजेक्शन देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब अस्पताल से लौटते ही अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अस्पताल गए थे। ब्लॉग में उन्होंने लिखा, ‘हां जनाब मैं अस्पताल जाता हूं’। इस ब्लॉग के जरिए उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही अस्पताल जाते रहे हैं और वह इस पवित्र स्थल का अभिनंदन करते हैं। 

गौरतलब है कि अमिताभ अपनी अगली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर हैं। इस फिल्म का टीजर शुक्रवार को ही ट्विटर पर फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला द्वारा जारी किया गया था। यह फिल्म इस साल मई महीने में रिलीज होगी।फिल्‍म ‘अमर अकबर एंथनी’ में भाई बने नजर आए बिग बी और ऋषि कपूर इस फिल्‍म में पिता-पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ फिल्‍म में ऋषि कपूर के पिता बने नजर आएंगे।

Related Posts

Leave a Reply