भारत की पहचान का माध्यम बननेवाला पहला हिन्दु मंदिर
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में भारत की पहचान का माध्यम बननेवाला पहले हिन्दू मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी। दुबई ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान दुबई ओपरा हाउस में उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी किया।
भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘मंदिर के निर्माण से संबद्ध सभी लोगों से मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि यहां के शासकों ने भारत के प्रति बहुत आदर दिखाया है। उन्हें भारतीय संस्कृति के इतिहास पर गर्व रहा है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमारी ओर से कोई भूल नहीं हो।’
और पढ़ें : डॉक्टर का कमाल! मरीज के पेट में छोड़ा 5 नीडल
मोदी ने कहा कि यह मंदिर ‘भारत की पहचान का माध्यम’ बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग ऐसी संस्कृति में पले पढ़े हैं जहां मंदिर मानवता का माध्यम रहे हैं। धार्मिक स्थल मानवता एवं सद्भाव के उत्प्रेरक तत्व हैं।’