सानबा ने ली 4 लोगों की जान
न्यूज डेस्क
फिलीपीन आये तूफान ने ४ लोगों की जान ली। मंगलवार फिलीपीन के मिंदानाओ द्वीप पर इस तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया। सानबा नमक इस तूफान ने द्वीप के पूर्वी तट पर अपन प्रकोप दिखते हुए जमीं को काफी अंदर तक धंसा दिया। जिसमे गिरकर 4 लोगों की जान गयी। 75 किलोमीटर बेग में बहनेवाले इस तूफान के साथ जोरों पर थी बारिश भी।
राजधानी मनिला के पुलिस प्रधान ने बताया, धंसान में और भी लोगों के फंसे रहने की आशंका है। इसलिए फ़िलहाल मौत या नुकसान के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।