जीत के बाद खुसी नहीं, छलका बेताज बादशाह का दर्द
न्यूज डेस्क
जीत हासिल करने के बाद, खुसी से पहले दिखा इनके आँखों में दर्द। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद कहा, ‘हार के वक्त यही टीम सबसे ‘बुरी’ थी’।
हालाँकि इस जीत के बाद कप्तान ने खुद को 22 गज की दुनिया का बेताज बादशाह साबित कर दिया है, लेकिन भारतीय कप्तान क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जैसे किसी खास ‘तमगे’ के लिये वह किसी के साथ किसी तरह के प्रतिस्पर्धा करना नहीं चाहते। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई 6 वनडे मैचों की सीरीज में तीन शतकों की मदद से 558 रन बनाये। उनके शानदार प्रदर्शन से भारत ने यह सीरीज 5-1 से जीती, लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने साफ किया कि उन्होंने कभी सुर्खियों में रहने के लिये क्रिकेट नहीं खेली।