January 19, 2025     Select Language
KT Popular मनोरंजन

फिर ऋतिक हुए बोल्ड आउट, हर फिल्म में इन्हें लेने को व्याकुल 

[kodex_post_like_buttons]
सारा अली खान की तो निकल पड़ी। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जैसे एक्टर अगर अपने प्रोडूसरो से उन्हें कास्ट करने की शिफारिश करे तो सारा के पास तो फिल्मों की लाइन लग जाएगी। हालाँकि बॉलीवुड में यह खबर जोरों पर है कि उम्र 44 के ऋतिक रोशन का दिल अपने से उम्र में 24 साल छोटी अभिनेत्री पर आ गया है।  जिसके बाद वह काफी सुर्ख़ियों में आ गए हैं।

और पढ़ें : शादी में खर्च करने के लिए पैसे नहीं दबंग खान के पास

जी हां ऋतिक सारा पर इस कद्र फ़िदा है उन्हें अपनी आनेवाली फिल्म केदारनाथ में बतौर हेरोइन देखना चाहते हैं।  सूत्रों की माने तो हृतिक रोशन भी अपनी आने वाली फिल्म सुपर 30 में सारा को ही कास्ट करना चाहते हैं और इसके लिए हृतिक सारा का नाम आशुतोष को सुझा भी चुके हैं। आपको बता दें की सारा को हृतिक पहले भी अपनी फिल्म अग्निपथ में काम करने को लेकर एप्रोच कर चुके थे लेकिन उस वक़्त बात कुछ बनी नहीं थी।
अब ऋतिक-सारा से जलनेवाले चाहे कुछ भी कहे, यह दोनों यही गाते दिख रहे हैं ‘दिल तो बच्चा है जी’।

Related Posts

Leave a Reply