भाईचुंग ने छोड़ा दीदी का साथ
[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भूटिया ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी से अपना दमण झटकते हुए आज इस्तीफे की घोषणा की। पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भूटिया के इस निर्णय से टीएमसी में तरह तरह की काना-फुंसी शुरू हो गयी है। नब्बे के दशक में भारतीय फुटबॉल का चेहरा रहे 41 वर्षीय भूटिया ने अपनी सोशल साइट पर कहा कि आज मैंने आधिकारिक तौर पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सदस्यता तथा सभी आधिकारिक और राजनीतिक पदों के से इस्तीफा दे दिया है। मैं अब किसी राजनीतिक दल का सदस्य या उससे संबद्ध नहीं हूं।

हालांकि, उनके इस निर्णय के पीछे क्या कारन है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जबकि तृणमूल कांग्रेस का कोई अधिकारी भी इस मामले में कुछ कहने से कतराते दिख रहे है।
गौरतलब है कि भूटिया ने साल 2011 में फुटबॉल से रिटायर होने के बाद 2013 में तृणमूल कांग्रेस को ज्वाइन किया था। 2014 में भूटिया ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। वे 2016 के विधानसभा चुनाव में भी नाकाम रहे थे।