मोदी के सर एक और घोटाले का ताज
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
नीरव मोदी का एक और बड़ा कारनामा सामने आया। पीएनबी ने मोदी के एक और 1300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त घोटाले की जानकारी दी है। जिसके बाद से PNB घोटाले की राशि बढ़कर कुल 12,600 करोड़ रुपये हो गई है।
पीएनबी ने सोमवार देर रात स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी के 1300 करोड़ रुपये के एक अन्य घोटाले की जानकारी दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी से लोन की रकम चुकाने के लिए कंक्रीट प्लान पूछा है। नीरव मोदी द्वारा पहले लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए बैंक ने कहा कि उसकी तरफ से कभी भी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी नहीं किए गए हैं।
बैंक ने जवाब में लिखा कि एलओयू जारी करने में बैंक का कोई रोल नहीं है। यह कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों ने गैरकानूनी तरीके से जारी किए हैं।