बच्चों की गलती की सजा पापा को
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
हैदराबाद पुलिस ने नाबालिग ड्राइवरों से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है। पुलिस ने बच्चों को सुधारने के पिता को सजा देने की तैयारी की है।
इसलिए अगर आप अपने नाबालिग बच्चों के हाथ में दोपहिया वाहन सौंप देते हैं तो इस खबर को पढ़िए और सावधान हो जाईये। हैदराबाद में अगर नाबालिग को बाइक या कोई दूसरा मोटर वाहन चलाते देखा गया तो बच्चों के पापा को एक दिन के लिए जेल की हवा खानी पड़ेगी। हाल ही में हैदराबाद पुलिस ने इस अभियान के तहत तीन बच्चों के पिताओं को एक-एक दिन और एक बच्चे के पिता को दो दिन के लिए जेल भेज दिया।
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, कई बार चेतावनी देने के बाद भी लोग अपने बच्चों के हाथों में बाइक या स्कूटर सौंप देते हैं, जिसकी वजह से शहर में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। परिजनों की इस लापरवाही पर अकुंश लगाने के लिए हैदराबाद पुलिस ने बच्चों के बदले उनके पिता को जेल भेजने की तरकीब निकाली है।
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि एक बार गलती करने वाले बच्चों को पुलिस समझाने की कोशिश करेगी। अगर फिर भी अगले चार बार तक गलती दोहराई जाती रही। तो गलती करने वाले नाबालिग बच्चे को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
आंकड़ों के मुताबिक, कुल हादसों में 4 फीसदी सड़क हादसों में नाबालिग ड्राइवर शामिल रहें।