November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

अब राज्य सरकार तय करेगी आप कहाँ टेस्ट करवांगे 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

राज्य सरकार ने एक नया फरमान जारी कर कहा है कि उनके तय लेबोरेटरी किसी मरीज को जाँच के बाद डेंगू कहती है तो ही वह स्वीकृत है। यानि सरकार तब मानेगी वरना नहीं।

Image result for chandrima bhattacharyaमुख्यमंत्री के साथ एक बैठक के बाद प्रेसवार्ता में इस बात को कहते हुए राज्य स्वास्थ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, राज्य सरकार ने कुल ऐसे 33  लैबों की सूचि तैयार किया है जिनके पास मरीजों को डेंगू टेस्ट करवाने  होंगे।  कोलकाता में ऐसे सरकारी-गैरसरकारी 9 लैब है। इनमें टेस्ट करवाने के बाद अगर डेंगू, मलेरिआ कही जाती है तो हि वह सरकारी तौर पर मान्यताप्राप्त है वरना नहीं।
साथ ही उन्होंने बताया कि, हर जिला के लिए जिलासाशक के नेतृत्व में एक  मॉनिटरिंग टीम तय की गयी है जो की यह देखेगी की कहाँ कहाँ मच्छर के लार्वा पनप रहे है और उन्हें कैसे रोका जाये । यदि किसी सरकारी प्रतिष्ठान या स्कूल में लार्वा मिलता है तो उन्हें एक हज़ार से एक लाख रुपये तक जुर्माना देना होगा।

Related Posts

Leave a Reply