‘दिवंगत सीए’ है जिम्मेदार, मीसा ने ढूंढा नया रास्ता
न्यूज डेस्क
एक तरफ पटियाला हाईकोर्ट ने मीसा भारती और उनके पति शैलेष कृष्ण को जमानत दे दी वहीं मीसा ने अपनी सारि जिम्मेदारिओं का ठीकरा अपने सीए के सर फोड़ दिया। जिसकी मौत काफी पहले हो चुकी है। हालाँकि बाद में भोली बनते हुए उन्होंने यह भी बतया की ‘सीए संदीप शर्मा का निधन हो चुका है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि पटियाला हाईकोर्ट में आज मीसा भारती की पेशी होनी थी। वहीं इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि मुखौटा कंपनियों के जरिए 1.2 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग के षडयंत्र में मीसा भारती और उनके पति शैलेष शामिल थे।
मीसा ने आज बयान देते हुए कहा कि संबंधित फर्म का रोजमर्रा का कारोबार पति शैलेष कुमार देख रहे थे जबकि कंपनी का वित्तीय ब्यौरा कंपनी का सीए संदीप शर्मा देख रहा था। संदीप शर्मा का निधन हो चुका है। एजेंसी के अनुसार मीसा का कहना है कि कंपनी व इसके द्वारा खरीदे गए फार्म हाऊस संबधी सवालों का जवाब तो उसके पति व ‘दिवंगत सीए’ ही बेहतर दे सकता है।