12,636 करोड़ घोटाले में चंदा कोचर, शिखा शर्मा को समन
बिजनेस डेस्क
पीएनबी घोटाले में लगता है बैंक से सम्पर्कित सभी बड़ी हस्तियां लपेटे में आने वाले हैं। फ़िलहाल इस मामले में सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) की मुंबई विंग ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। पीएनबी घोटाले की 12,636 करोड़ रुपये की राशि से अलग मामले में यह सामान भेजा गया है। आरोप है कि करीब 31 बैंकों ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप को करीब 5280 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का लोन दिया था। इसमें आईसीआईसीआई बैंक के करीब 405 करोड़ रुपये के साथ ही एक्सिस बैंक की भी बड़ी रकम है. दोनों अधिकारियों को पूछताछ के लिए आज ही बुलाया गया है।