पूजा की जिंदगी आया 6 वा खास मेहमान
[kodex_post_like_buttons]
बॉलीवुड एक्ट्रैस पूजा बेदी हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। खासकर बॉयफ्रेंड्स को लेकर। एक बार फिर वह नए बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि 47 साल की उम्र में पूजा एक अपने स्कूल फ्रैंड को डेट कर रही हैं।
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि पूजा के स्कूल फ्रैंड मैनेक कॉन्ट्रेक्टर हैं। इससे पहले पूजा 5 लोगों को डेट कर चुकी हैं। 6 वा नाम मैनेक का है। दोनों लॉरेंस स्कूल सनावर में पढ़ें हैं।
पूजा ने अपने नए प्रेम कहानी को खुलकर बोलै है। हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि वह मैनेक को डेट कर रही हैं। दोनों करीब 4 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि पूजा बेदी ने 1994 में तकरीबन साढ़े तीन साल तक डेटिंग के बाद फरहान फरनीचरवाला ने शादी कर ली थी। ये रिश्ता 12 साल चला और दोनों ने डिवोर्स ले लिया। इसके बाद पूजा का नाम हनीफ, आकाशदीप सैगल सहित कई लोगों के साथ जुड़ा।