इन डॉल्स को टेस्ट के बदले मिलेंगे लाखों
लंदन के हेतेन गार्डन स्थित ‘सिलिकॉन सेक्स वर्ल्ड ‘ नाम से इस कंपनी में नौकरी करने पर न ही आपको कोई तय समय देना होगा न ही ज्यादा मेह्नत। काम के बदले मोटी तंख्वा और साथ में सालाना 22 छुट्टी, फ्री जिम मेम्बरशिप और फ्री मोबाइल नंबर।
पाने की लिस्ट यहीं पर ख़त्म नहीं होती, इस कंपनी में नौकरी करनेवालों के परिवार और दोस्त यह डॉल खास छूट के साथ खरीद सकते हैं। इन सभी के बदले कंपनी की एक ही शर्त है, डॉल्स को ठीक से जाँच करना होगा। हाँ इसके लिए कंपनी आपको डेडलाइन भी देगी।
कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर रिचर्ड थोर्न के अनुसार अगर आप के पास कोई पूर्व अनुभव न भी हो तो भी आप इस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।