इस एक्ट्रेस ने दो बच्चियों की जिंदगी बर्बाद होने से बचाकर मनाई महिला दिवस
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
एक तरह जब सारी दुनिया की महिलायें फेसबुक, ट्विटर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देकर अपने महिला होने पर गर्व जाता रही वहीं एक ऐसी महिला भी है जिन्होंने इस दो और बच्चियों को जिंदगी बर्बाद होने से बचाकर दुनिया को उनपर गर्व करने पर मजबूर कर दिया। इस बहादुर महिला का नाम प्रीति सूद है। प्रीती एक एक्ट्रेस भी है। प्रीति ने मुंबई में मासूमों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़वाया है।
मुंबई मिरर में प्रकाशित खबर के मुताबिक इन दोनों बच्चिय़ों को 1-1 लाख के एवज में उनके माता-पिता ने ही बेचा था। दोनों बच्चियों में से एक लड़की की उम्र 11 साल और दूसरी की उम्र 17 साल बताई जा रही है। आरोपी इन दोनों बच्चियों को अमेरिका भेजने की फिराक में थे। बदले में रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जिन 4 एजेंट को हिरासत में लिया है, उनमें रिटायर्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल है।
प्रीति ने बताया कि उन्होंने जब पुरुषों से बचते हुए बच्चियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह दोनों गुजरात की रहने वाली है। प्रीति ने कहा कि जब तीनों ने उन्हें लड़कियों से बात करने से रोका था उन्हें तभी किसी गड़बड़ी का आभास हो गया था। इसी बीच प्रीति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
प्रीति सूद साल 2014 में आई फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में कंगना रनौत के साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा प्रीति कई मॉड़लिंग और विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं।