इस हस्ताक्षर ने किताब को इतना कीमती बनाया
न्यूज डेस्क
जानते हैं विश्व कबि रबीन्रनाथ टैगोर की हस्ताक्षर के वजह से एक मामूली सी किताब की कितनी बोली लगी है? 500 डॉलर। जी हाँ। ‘दा किंग ऑफ़ डार्क चैम्बर’ नमक इस किताब की खासियत है इसपर 1996 में कबिगुरु ने अपना हस्ताक्षर किया था। जिस कारन अमेरिका में नीलम हो रहे इस किताब से यह राशि मिलने की आशा है।
‘ ‘दा किंग ऑफ़ डार्क चैम्बर’ बंगाली ‘राजा’ का अंग्रेजी रूपांतर है। 1996 में मैकमिलन संस्था ने इसे प्रकाशित किया। कबि ने इसकी शुरुआती पेज पर फाउन्टन पेन से अपना नाम लिखा था। सिर्फ नोबेल बिजाई कबि के हस्ताक्षर के कारन ही यह किताब इतनी खास मानी जा रही है।