July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

शमी का आपसी मामला कहकर मंत्री ने लगाई शमी की करियर बचाने की गुहार

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

गंभीर आरोपों के बीच फंसे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीसीसीआई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट रोकने पर पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान ने नाराजगी जताई है। चौहान का मानना है कि शमी के इस मामले में क्रिकेट का कोई संबंध नहीं है इसलिए बोर्ड को उनका कॉन्ट्रैक्ट नहीं रोकना चाहिए था।

चौहान ने सूत्रों से बातचीत में कहा कि, ”मैं समझता हूं कि बीसीसीआई को मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रैक्ट नहीं रोकना चाहिए क्योंकि उन पर जो भी आरोप हैं, उससे क्रिकेट का कुछ लेना-देना नहीं है।”, इस दौरान ने यह भी साथ ही कहा था कि यह शमी का निजी मामला है। गौरतलब है कि बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा था कि बोर्ड ने शमी की पत्नी के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनका नाम रोक दिया है। उधर, शमी के आईपीएल खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने कहा कि शमी के दिल्ली की टीम से खेलने को लेकर जल्द फैसला करेगी।

Related Posts

Leave a Reply