करोड़ों में फंसा शमी-हसीन का रिश्ता!
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां चल रहा मामला बिगड़ता ही जा रहा है। शमी की पत्नी ने जहाँ दावा किया है कि शमी की बदचलनी के कारन उन्होंने यह कानूनी कदम उठाया है वहीं शमी के परिवार को करीबी से तो यह मामला कुछ और ही है। शमी और हसीं के बिच दरार की वजह करोड़ों की संपत्ति है। करोड़ों की मार्केट वेल्यू रखने वाला एक फार्म हॉउस है, जिसके साइन बोर्ड पर आज भी हसीन जहां और मोहम्मद शमी का नाम लिखा है। यहां के लोगों की माने तो दोनों के झगड़े की वजह यह फार्म हॉउस भी हो सकता है।
मालूम हो, होली के कुछ दिन बाद ही हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए। हसीन जहां ने शमी ने पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई है।
जाधवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शमी और चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, रेप, आपराधिक धमकी एवं जहर के जरिए चोट पहुंचाने के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।