नया घोटाला, सामने आया उसी पीएनबी ब्रांच का नाम
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
अभी नीरव मोदी और साथियों द्वारा पीएनबी को 12,700 करोड़ का चूना लगाने का घाव सूखा नहीं कि बैंक में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। जिसमें बैंक को 9.1 करोड़ को चपत लगी है। ये घोटाला भी नीरव मोदी के समय का ही बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है, इस घोटाले से जुड़े लिंक भी उसी पीएनबी ब्रांच के हैं जिसमें नीरव मोदी ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। चंदरी पेपर एंड एलाय प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का नाम इस धोखाधड़ी में सामने आ रहा है। पीएनबी के इस नए मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।
पीएनबी के प्रवक्ता ने अभी तो किसी भी तरह की बयानबाजी से किनारा किया हुआ है। लेकिन इस घोटाले में कुछ बैंक अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। नीरव मोदी के केस में ईडी ने इंटरपोल की मदद ली।
बता दें पंजाब नेशनल बैंक ने सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस धोखाधड़ी के मामले से अवगत कराया था। जिसका शुरुआत 2011 से ही हो गई थी। 8 साल में हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई।