January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

इन तीन कंपनियों ने दी हवाई सफर में भारी छूट

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

कम खर्च पर हवाई सफर करने वालों के लिए खुसखबरी। देश की 3 बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज, गो एयर और एयर एशिया में सफर करने पर आपको कई रूट्स पर डिस्काउंट मिलेगी ।
हालाँकि इन कंपनियों की तरफ से ये लिमिटेड ऑफर्स हैं। बता दे गोएयर और जेट एयरवेज घरेलू फ्लाइट पर डिस्काउंट दे रही हैं वहीं एयर एशिया कुछ चुनिंदा विदेशी फ्लाइट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। गो एयर घरेलू उड़ान पर 991 रुपए में टिकट बेच रही है। ये किराया कुछ ही रुट्स के लिए है। जेट एयरवेज का शुरुआती किराया 1,170 रुपए से शुरू हो रहा है। एयर एशिया विदेश जाने के लिए कम से कम 1,999 रुपए किराया वसूल रही है।
गो एयर का ऑफर 20 मार्च तक ही है। एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इनके सबसे काम की टिकट 1,120 रूपए की है। वहीं जेट एयरवेज सिर्फ वनवे पर डिस्काउंट दे रही है। जेट का ऑफर 25 मार्च से शुरू होगा।  एयर एशिया विदेश जाने के लिए डिस्काउंट टिकट दे रही है। कंपनी का ऑफर 25 मार्च से खुलेगा। ग्राहक इसको 30 सितंबर तक की उड़ान के लिए उपयोग कर सकते हैं। 

Related Posts

Leave a Reply